गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
सोहना खंड की 35 ग्राम पंचायत तथा 14 ब्लाॅक समिति वार्डों का आरक्षण ड्रा निकाला गया। ग्राम पंचायत के कुल 316 वार्डों में से 31 अनुसूचित जाति महिला तथा 24 पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित रहेंगे जबकि 90 पंच पद के वार्ड सामान्य महिला के लिए आरक्षित होंगे। वहीं ब्लाॅक समिति वार्डों में 3 अनुसूचित जाति, 2 पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।
सोमवार को बीडीपीओ कार्यालय परिसर में एसडीएम जितेन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में खंड की 35 ग्राम पंचायत था 14 ब्लाॅक समिति वार्डों का खुला ड्रा निकाला गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायतों से आए ग्रामीण, पूर्व सरपंच और समिति सदस्य मौजूद थे। आरक्षण ड्रा ग्राम पंचायत व वार्डों में जनसख्या के आधार पर निकाला। जिसमें महिलाओं को 50 फीसदी का आरक्षण ग्राम पंचायत पंच और ब्लाॅक समिति सदस्य पदों पर दिया गया। आरक्षण के दौरान वार्ड 1, 10 और 11 अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया। जिसमें वार्ड 10 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रहेगा। पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड 5 और 9 आरक्षित है। दोनों ही वार्ड महिला के लिए आरक्षित रहेेंगे। इसके साथ सामान्य महिला के लिए वार्ड नंबर 3, 5, 7, 9 और 13 आरक्षित किए गए हैं। वार्ड 2, 4, 6, 8 और 14 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं।
ग्राम पंचायतों में आरक्षण
सोहना की 35 ग्राम पंचायतों में कुल पंच पद के वार्ड 316 हैं। इनमें से ग्राम पंचायत बहलपा एक मात्र ऐसी पंचायत है जिसमें अनुसूचित जाति का जनसख्यां के लिए एक भी वार्ड आरक्षित नहीं है। पहली बार ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त करने वाली चमनपुरा पंचायत के सभी 6 वार्ड अनुसचित जाति के लिए आरक्षित है। 6 पंच पदों में से तीन पद महिला के लिए आरक्षित रखे गए हैं। कुल 316 पंच पदाें में से 173 वार्ड अनुसचित जाति, पिछड़ा वर्ग, महिला पिछड़ा, सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। इनमें पिछड़ा वर्ग पुरुष के लिए 28 वार्ड, सामान्य महिला के लिए 90, पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 24 तथा अनुसूचित जाति महिला के लिए 31 वार्ड आरक्षित रहेंगेे। सामान्य वर्ग के पुरुष 58 वार्ड चुनाव लड़ सकेंगे।