जगाधरी, 4 जुलाई (निस)
रविवार को जगाधरी के सेक्टर 18 की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के वित्त सचिव अनिल भाटिया के जन्मदिन पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सेक्टर के प्रवेश द्वारों व पार्कों में चार दर्जन के करीब फलदार, छायादार व डेकोरेटिव पौधे लगाए। अपने संबोधन में अनिल भाटिया ने कहा कि शुभ अवसरों पर पौधरोपण से बड़ा कोई दूसरा उपहार नहीं हो सकता ।
एसोसिएशन के प्रधान गगन खरोड़ ने कहा कि पेड़ हमें आक्सीजन देते हैं। आक्सीजन का क्या महत्व है इसका पता हकोरोना की दूसरी लहर में बखूबी चल गया है। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि हर पदाधिकारी अपने जन्मदिन पर 11 पौधे सेक्टर में जरूर रौपेगा। इस मौके पर एसोसिएशन की पूनम भाटिया, शालिनी भाटिया, प्रीति भाटिया, सुशील चौधरी, सुधीर वर्मा, रंजीत सैनी, रणवीर सिंह नेहरा, सरदार टीपी सिंह, नरेश रोहिला,गुरदयाल गोप,मनीष आदि भी मौजूद रहे।