पानीपत, 22 सितंबर (वाप्र)
दशहरा कमेटी की एक जनरल मीटिंग सनौली रोड पर स्थित श्री रघुनाथ धाम में प्रधान रमेश माटा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में दशहरा पर्व की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई और सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक की शुरुआत हनुमान चालीसा के पावन पाठ से हुई। महासचिव चिमन सेठी ने कहा कि दशहरा कमेटी ने अपने मुख्य पर्व की तैयारियों को जोर-शोर से प्रारंभ कर दिया है। प्रधान रमेश माटा ने सभी सदस्यों को उनकी सेवाओं के लिए जिम्मेदारियां दीं।
उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे उत्साह से इस पर्व में भाग लें। चेयरमैन सूरज दुरेजा ने पूर्व सदस्यों की सेवाओं को याद करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आज हम दशहरा पर्व धूमधाम से मना पा रहे हैं। इस अवसर पर वेद बांगा, कैलाश नारंग, तिलक राज छाबड़ा, पुरूषोत्तम शर्मा और पंकज आहूजा ने अपने विचार साझा किए।