गुरुग्राम, 25 अगस्त (हप्र)
लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली-रेवाड़ी रेलमार्ग संबंधी मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को एक ज्ञापन सौंपा। इसमें कोरोना काल के कारण बंद पड़ी रेलों के दोबारा संचालन, माल गाड़ियों से सीमेंट की लोडिंग-अनलोडिंग का कार्य बंद करवाने तथा विभिन्न रेलों का ठहराव सुनिश्चित करवाने की मांग की गई है। डीआरएम ने इन मांगों को उच्चाधिकारियों के समक्ष रख इनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। पूर्व निगम पार्षद मंगत राम बागड़ी एवं पार्षद शीतल बागड़ी के नेतृत्व में दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक डिंपी गर्ग से मुलाकात कर प्रतिनिधि मंडल ने गुजारिश की है कि दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करवाया जाए, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ियों से सीमेंट के बैग की अनलोडिंग का काम बंद कराया जाए, गुरुग्राम रेलवे स्टेशन पर न रुकने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने और बुजुर्ग व बीमार नागरिकों की सुविधा के लिए प्लेटफार्म पर दोनों तरफ लिफ्ट लगाने की भी मांग की। इस मांग पत्र में उल्लेख किया है कि कोविड-19 के दौरान रेलवे स्टेशन गुरुग्राम से गुजरने वाली दिल्ली-रेवाड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया था। अभी भी ट्रेनें नहीं चल रही हैं। कोरोना नियंत्रित होने के बाद से रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है। इस रूट पर 12 अप 12 डाउन पैसेंजर ट्रेनें चलती थी जो की अब 3 अप और 3 डाउन ही चल रही हैं।
फुटओवर ब्रिज के दोनों तरफ लिफ्ट की मांग
मांग पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि रेलवे स्टेशन के समीप फुटओवर ब्रिज का निर्माण तो हो गया है लेकिन प्लेटफार्म पर दोनों तरफ लिफ्ट न होने के कारण बुजुर्ग, विकलांग व बीमार नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए जनहित में फुटओवर ब्रिज के दोनों तरफ लिफ्ट लगाई जाए।