गुरुग्राम, 28 जून (हप्र)
10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों में निजी स्कूलों की मनमानी अभिभावकों को अखरने लगी है। स्कूल संचालकों ने वार्षिक शुल्क समेत दूसरे सभी फंड मांगना शुरू दिया है, ऐसा नहीं करने वाले विद्यार्थियों को परिणाम जारी नहीं करने की बात कही जा रही है। ऐसे ही एक मामले में अभिभावकों ने यूरो इंटरनेशनल स्कूल के समक्ष एकत्रित होकर विरोध जताया। इस विषय में स्कूल प्रबंधन से कई प्रयास के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया।
सेक्टर-45 स्थित यूरो इंटरनेशनल स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि नियमित रूप से ट्यूशन फीस का भुगतान करवाने वाले अभिभावकों के ऊपर अब शेष सभी प्रकार के फंड जमा करवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इस मामले को लेकर सुधीर गोयल, देवेंद्र सिंह, पल्लवी सूर्यवंशी, सतपाल हरसाना व अनूप यादव समेत काफी अभिभावक स्कूल प्रबंधन से बात करने पहुंचे, लेकिन प्रबंधन के निर्देश पर अभिभावकों को स्कूल के गेट पर ही रोक लिया। इस पर अभिभावकों ने स्कूल के गेट के सामने विरोध जताया। अभिभावक शिक्षा विभाग तथा मंडल कमिश्नर से शिकायत की बात कहकर लौट गए।