गोहाना (निस) :
गांव खानपुर कलां स्थित बीपीएस महिला विश्वविद्यालय में एमफिल और पीएचडी कोर्स की प्रवेश परीक्षाएं ली गईं। परीक्षा के मात्र 3 घंटे बाद ही परिणाम भी घोषित कर दिया गया। महिला विश्वविद्यालय द्वारा 23 दिसंबर को एमफिल और पीएचडी कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षाएं ली गईं। परीक्षा नियंत्रक डा. नरेश भार्गव के अनुसार विश्वविद्यालय द्वारा कुल 8 विषयों में एमफिल और पीएचडी की प्रवेश परीक्षाएं ली गईं। ये विषय गणित, अर्थशास्त्र, इंजीनियरिंग, विधि, शिक्षा, अंग्रेजी, वाणिज्य, विज्ञान और होम साइंस हैं। उनके अनुसार बुधवार को सायं 4 बजे प्रवेश परीक्षा खत्म हुई और मात्र 3 घंटे बाद सायं 7 बजे परिणाम घोषित कर दिया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुषमा यादव ने इतनी शीघ्र परीक्षा परिणाम घोषित करने पर विश्वविद्यालय परिवार और खासतौर पर परीक्षा शाखा का आभार व्यक्त किया।