नरेन्द्र ख्यालिया/निस
हिसार, 14 अप्रैल
बोर्ड परीक्षाओं को छोड़कर कक्षा तीसरी से 8वीं के लगभग 16 लाख बच्चों की ऑनलाइन ली गई वार्षिक परीक्षा का परिणाम आज यानी 15 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा, जिसके बाद संभावना व्यक्त की जा रही है कि 16 अप्रैल से नया शिक्षा सत्र शुरू कर दिया जाएगा, जिसके लिए अधिकारी तैयार हैं, किंतु निदेशालय के आदेशों का इंतजार किया जा रहा है।
हालांकि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार द्वारा पहली से 8वीं की कक्षाओं को 30 अप्रैल तक बंद किया हुआ है। लेकिन इन कक्षाओं के बच्चे वार्षिक परीक्षाएं ऑनलाइन दे चुके हैं, जबकि पहली व दूसरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं मौखिक तौर पर ली गई हैं, जिसके अनुसार छोटी कक्षा यानी पहली व दूसरी का परिणाम स्कूलों में तैयार किया जा चुका है, जबकि ऑनलाइन परीक्षाओं का परिणाम मौलिक निदेशालय द्वारा जारी किया जाएगा।
पहली बार मौलिक शिक्षा निदेशालय जारी करेगा
छोटी कक्षा का नतीजा
कोरोना महामारी से एक ओर जहां देश व जनता को बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी है, वहीं व्यवस्थाएं करने के लिए भी सरकार व प्रशासन को आगे आना पड़ा है। क्योंकि कोरोना के चलते पहली बार घरेलू कक्षाओं की परीक्षाएं ऑनलाइन करवाई गई, जिसमें 16 लाख से अधिक बच्चे शामिल हुए हैं। इतने बड़े स्तर पर परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाना आगे भी कई प्रकार के रास्ते खोल सकता है।
आदेश मिलते ही नया शिक्षा सत्र शुरू
जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह सिहाग ने नए शिक्षा सत्र के बारे में कहा कि संभावना है 15 अप्रैल को ऑनलाइन ली गई परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार व निदेशालय ने दिन रात एक कर इतने बड़े स्तर पर ऑनलाइन परीक्षाओं का आयोजन करवाया एक मिशाल है।
उन्होंने कहा कि तैयारियां पूरी हैं, निदेशालय के आदेश मिलते ही नया शिक्षा सत्र शुरू कर दिया जाएगा।