भिवानी, 28 फरवरी (हप्र)
2 मार्च को सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर होने वाले प्रदर्शन में रिटायर्ड कर्मचारी संघ भी शामिल होगा। सोमवार को रिटायर्ड कर्मचारी संघ जिला भिवानी की कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए रतन कुमार जिंदल ने यह जानकारी दी। इस बैठक का संचालन सचिव नरेश शर्मा ने किया।
प्रदेश प्रेस सचिव मा. वजीर सिंह ने बताया कि राजस्थान सरकार, झारखंड व महाराष्ट्र की सरकारों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में प्रस्ताव पारित करके पुरानी पेंशन योजना लागू करने की इच्छा जाहिर की है। पंजाब में कांग्रेस व उत्तर प्रदेश में सपा नेता अखिलेश यादव ने भी कहा कि यदि उनकी सरकारें बनती हैं तो वे भी पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे। यह अच्छी बात है कि राज्य सरकारें व नेता वादे कर रहे हैं, प्रस्ताव पारित कर रहे हैं कि वे पुरानी पेंशन स्कीम लागू करेंगे, ऐसे में केंद्र सरकार भी नहीं बच सकती।
केंद्र सरकार को संसद में पीएफआरडीए कानून को रद्द करना चाहिए। प्रेस सचिव मा. वजीर सिंह ने बताया कि 8 मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति नेहरू पार्क में कर रही है। इस अवसर पर रतन कुमार जिंदल, नरेश शर्मा, मा. वजीर सिंह, फतेह सिंह, रामचंद्र, राजाराम, राजवीर रानीवाल, निर्मल कुमार, ओपी दलाल, महेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, रामकिशन, चांदीराम ने भी अपने विचार रखे।