सिरसा, 24 अगस्त (निस)
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश ग्रामीण आंचल से लेकर शहरी क्षेत्र तक व्यवस्था परितर्वन के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है। वर्तमान प्रदेश सरकार ने 9 महीनों में लगातार प्रदेश में व्यवस्था सुधार के साथ-साथ विकास की दिशा में अहम निर्णय लिए हैं, जिसके फलस्वरूप हरियाणा राज्य आज प्रत्येक क्षेत्र में विकास व उन्नति के नये आयाम स्थापित कर रहा है।
उपमुख्यमंत्री सोमवार को बड़ागुढा में खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय व विभिन्न सड़कों का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा सत्र में हमारा प्रयास रहेगा कि राइट टू रि-कॉल की व्यवस्था पंचायतराज संस्थाओं में लागू हो।
उन्होंने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल का सपना था कि पंचायत राज में राइट टू रि-कॉल की व्यवस्था हो, जिससे जनता के पास काम न करने वाले जनप्रतिनिधि को हटाने का अधिकार हो। इसके साथ-साथ सरकार पंचायत संस्थाओं में महिलाओं को आरक्षण ही नहीं, बल्कि बराबर की भागीदारी देने की व्यवस्था करने का काम करेगी, जिसके तहत पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं की 50 फीसदी हिस्सेदारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।