कैथल, 21 नवंबर (हप्र)
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई, जिसमें महिला वर्ग में आरकेएसडी कालेज की शानदार जीत हुई।
महिला वर्ग में मुमताज ने 54 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता जबकि अंजलि ने 81 किग्रा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके अलावा, माफी ने 50 किग्रा, दिपाली ने 48 किग्रा, स्नेहा ने 52 किग्रा, नीतू ने 60 किग्रा और सलोनी ने 63 किग्रा में रजत पदक जीते। नेहा 75 किग्रा, मेनू ने 70 किग्रा और समृद्धि ने 81 प्लस किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीते।
इसी प्रकार पुरुष वर्ग में अंकुश ने 71 किग्रा, कृष्ण ने 80 किग्रा और प्रिंस ने 92 किग्रा में स्वर्ण पदक जीता। विशाल ने 60 किग्रा, मयंक ने 67 किग्रा, सागर ने 48 किग्रा, आशीष ढांडा ने 63 किग्रा, विमल शर्मा 86 किग्रा, अनिकेत ने 51 किग्रा, गोपाल ने 54 किग्रा और दीपक ने 92 प्लस किग्रा में रजत और कांस्य पदक जीते।
महाविद्यालय की प्रबंधन समिति ने दोनो टीमों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी व सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों में अश्विनी शोरेवाला प्रधान, पंकज बंसल सचिव, सुनील चौधरी ट्रेजरर, साकेत मंगल, नरेश कुमार शोरेवाला पूर्व उपप्रधान, सुनील चौधरी पूर्व ट्रेजरर, नवनीत गोयल डायरेक्टर फार्मेसी, संजय गोयल प्रिंसिपल शामिल थे। खिलाड़ियों को सम्मानित करने वालों में सीनियर बॉक्सिंग कोच राजेंदर सिंह, विक्रम ढुल, अमरजीत और गुरमीत सिंह, हेड ऑफ डिपार्टमेंट डॉ. गुरदीप भोला और प्रोफेसर दीपक कंडोला भी उपस्थित रहे।