घरौंडा, 18 जुलाई (निस)
बरसात के चलते पुल की मिट्टी खिसकने के कारण फ्लाईओवर पर बनी सड़क व रेलिंग टूटने लगी है। कई स्थानों पर फ्लाई ओवर की सड़क टूट चुकी है, जिस पर भारी वाहन के गुजरने से हादसा हो सकता है। ऐसे हालातों के बावजूद एनएचएआई और टोल कम्पनी हाईवे के सुधार को लेकर गम्भीर नहीं है। जिला प्रशासन की सड़क सुरक्षा बैठक में भी पुलों की कंडीशन का मुद्दा उठ चुका है।
घरौंडा शहर में करनाल साईड बस स्टैंड से लेकर अनाज मंडी फ्लाईओवर तक पांच से छह स्थान ऐसे हैं जहां पर पुल की मिट्टी खिसकने से सड़क व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो चुकी है। हाईवे के पुलों की हालत को देखते हुए वाहन चालक व शहरवासी चिंतित हैं। सन्नी बजाज, रवि गुलाटी, अनिल धींगड़ा , जोगिन्द्र, सुनील कुमार व अन्य लोगों का कहना है कि बारिश में हाईवे के पुलों की मिट्टी बहकर सर्विस रोड तक आ जाती है। मिट्टी के कटाव से फ्लाईओवर जर्जर हो रहे हैं। वहीं चूहों ने पुलों के साइडों में लगी मिट्टी में सैकड़ो बिल बनाये हुए हैं और लगातार पुलों की मिट्टी को खोखला कर रहे हैं। चूहों द्वारा फ्लाईओवर की साइड में बनाये गए सैकड़ों सुराखों के कारण भी हाईवे जर्जर हो रहा है।