घरौंडा, 16 दिसंबर (निस)
अलीपुर से पुंडरी की तरफ जाने वाली खस्ताहाल सड़क का निर्माण जल्द ही होगा। पीडब्ल्यूडी विभाग ब्लॉक बिछाकर सड़क का निर्माण करेगा। औद्योगिक क्षेत्र के इस 600 मीटर के टुकड़े पर 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सड़क का निर्माण होने के बाद जलभराव व अन्य समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सड़क के निर्माण को लेकर ग्रामीण भी कई सालों से मांग करते आ रहे थे।
अलीपुर-कोहंड रोड व उसके आसपास दर्जनों फैक्ट्रियां है। सैंकड़ों वाहनों का आवगमन अलीपुर-कोहंड मार्ग से होता है। इसके साथ ही अलीपुर से पुंडरी की तरफ जाने वाला करीब 600 मीटर का टुकड़ा भी खस्ताहाल है। बदहाल सड़क के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग ने कई माह पहले सड़क के निर्माण को लेकर एस्टीमेट भेजा था लेकिन कुछ तकनीकी समस्याएं आने की वजह से एस्टीमेट पास ही नहीं हो पाया। कई माह बाद अब अलीपुर-पुंडरी रोड के लिए एस्टीमेट पास हो चुका है। अधिकारियों की मानें तो 80 लाख रुपए की लागत से सड़क पर ब्लॉक पत्थर बिछाए जाएंगे।
”अलीपुर-पुंडरी रोड के खस्ताहाल टुकड़े को ब्लॉक पत्थर से तैयार किया जाएगा। जिसका एस्टीमेट पास हो चुका है। इस पर करीब 80 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।”
-दिलबाग मेहरा, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, घरौंडा