खरखौदा (सोनीपत), 9 नवंबर (हप्र)
खरखौदा से दिल्ली आने-जाने वाले लोगों की सुविधााओं को देखते हुए विधायक पवन खरखौदा ने शनिवार को नारियल तोड़कर विधिवित रूप से औचंदी बॉर्डर से हरियाणा रोडवेज बस की शुरुआत करवाई।
विधायक पवन ने बताया कि दिल्ली से खरखौदा के बीच आवागमन करने वाले लोग काफी समय से डिमांड करते चले आ रहे थे। उनको बसों की सुविधा न मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लोगों की इस डिमांड को पूरी करने के लिए उनके द्वारा प्रयास किए गए और आज यहां से बसों की शुरुआत की गई है।
उन्होंने बताया कि इस बस के प्रतिदिन सुबह और दोपहर बाद कई राउंड होंगे, जिससे खरखौदा, पीपली व सैदपुर और इस रूट के आस-पास के गांवों के लोगों को सुविधा होगी। यह बस सुबह 7:50 बजे खरखौदा से औचंदी बॉर्डर तक चलेगी, जिसके बाद यह सुबह 8:30 बजे औचंदी बॉर्डर से वाया खरखौदा होते हुए झज्जर जाएगी। इसके पश्चात यह बस प्रात: 10:48 बजे झज्जर से खरखौदा, 12:50 बजे खरखौदा से औचंदी बॉर्डर, दोपहर 1:30 बजे औचंदी बॉर्डर से झज्जर तथा दोपहर बाद 03:35 बजे झज्जर से खरखौदा के बीच चलेगी।