अम्बाला शहर, 13 मई (हप्र)
हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर की तर्ज पर कोरोना से रोडवेज कर्मचारी की मौत होने पर कोरोना योद्धा का दर्जा देकर 50 लाख रुपये व परिवार में एक नौकरी या एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। साथ ही जोखिम भरा काम करने वाले कर्मचारियों को जोखिम भत्ता दिया जाए।
आज रोडवेज वर्कशाप में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रोडवेज कर्मियों को वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाने के बाद यह मांग रोडवेज वर्कस यूनियन के जिला सचिव महावीर पाई ने की। उन्होंने कहा कि कहा कि फ्रंटलाइन वारियर्स के साथ ही आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी भी कोरोना योद्धा हैं। इसलिए उनको सुरक्षित रखना भी सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग के लगभग एक दर्जन से अधिक चालक-परिचालक व अन्य कर्मचारियों की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है और सैकड़ों की संख्या में कोरोना से संक्रमित हैं।