हिसार, 13 दिसंबर (हप्र)
परिवहन महानिदेशक के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए हिसार डिपो रोडवेज कर्मचारी तालमेल कमेटी ने 20 दिसंबर को दो घंटे डिपो महाप्रबंधक के घेराव का ऐलान किया है। तालमेल कमेटी ने चेतावनी दी है कि यदि उस दिन महाप्रबंधक जानबूझकर कार्यालय नहीं आए तो डिपो का चक्का जाम भी कर दिया जाएगा। घेराव व चक्का जाम का नोटिस विभाग के महानिदेशक के अलावा परिवहन मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हिसार के विधायक, हिसार के मेयर, हिसार डीसी व महाप्रबंधक को भेज दिया गया है। इंटक से संबंधित रोडवेज यूनियन के राज्य उप प्रधान सूरजमल पाबड़ा, रोडवेज कर्मचारी यूनियन के डिपो प्रधान राजबीर दुहन व ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्ज यूनियन के राज्य संगठनकर्ता अरुण शर्मा ने संयुक्त बयान में कहा कि तालमेल कमेटी ने एक दिसंबर को जीएम के घेराव व चक्का जाम का नोटिस दिया था। इस पर 29 नवंबर को जीएम ने तालमेल कमेटी नेताओं से बातचीत करते हुए कुछ मांगों को तुरंत मानने व कुछ पर कार्रवाई के लिए एक सप्ताह का समय मांगा था। जीएम से हुई बातचीत के बाद तालमेल कमेटी ने घेराव व चक्का जाम का कार्यक्रम टाल दिया था।