चंडीगढ़, 23 मार्च (ट्रिन्यू)
सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के आह्वान पर रोडवेज कर्मचारी 26 मार्च को प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो में विरोध प्रदर्शन करेंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि केंद्र व राज्य सरकार परिवहन सहित देशभर के सरकारी विभागों का युद्धस्तर पर निजीकरण करने पर तूली हैं। स्थाई रोजगार के अवसर समाप्त किए जा रहे हैं और प्राइवेट बसों से एकमुश्त फीस लेकर पूरे देश के सभी रूटों पर परमिट जारी करने की तैयारी है। हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया, वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र दिनोद, कोषाध्यक्ष राजपाल, उपमहासचिव बलबीर सिंह जाखड़, उपप्रधान प्रदीप शर्मा, कार्यालय सचिव जयकुमार दहिया व प्रदेश प्रवक्ता श्रवण कुमार जांगड़ा ने सयुंक्त बयान में कहा पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ाई जा रही हैं। कर्मचारी नेताओं ने बताया सरकार ने पहली अप्रैल 2021 से ‘वन नेशन-वन परमिट’ प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया है। इस प्रकार प्राइवेट क्षेत्र में परमिट देने से हरियाणा रोडवेज ही नहीं, देशभर का सरकारी परिवहन क्षेत्र बर्बाद हो जाएगा।