मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 13 नवंबर
Robbery in Airtel Fiber Exchange: बीती रात फतेहाबाद के सिरसा रोड स्थित एयरटेल की एक्सचेंज में हथियारों के बल पर बड़ी डकैती की वारदात सामने आई है। गाड़ी में आए तीन लोगों ने वहां मौजूद टैक्नीशियन को पिस्तौल दिखाकर उसके हाथ पांव बांध दिए, उसके मुंह पर टेप लगा दी और एक्सचेंज से महंगे उपकरण चोरी कर ले गए। उपकरण चोरी होने के बाद शहर भर में एयरटेल फाइबर पर चलने वाला इंटरनेट नेटवर्क ठप हो गया।
फतेहाबाद ही नहीं रतिया और टोहाना क्षेत्र में भी निजी कंपनी का नेटवर्क बाधित रहा। बताया गया है कि इससे एफ टी टी एच की 79 लोकेशन बाधित हो गई। जिन्हें सुचारू करने के लिए बाहर से इंजीनियर्स को बुलाया गया है और उपकरण भी मंगवाए गए हैं। चोरी किए गए उपकरणों की कीमत 80 लाख से लेकर एक करोड़ तक बताई जा रही है। उधर, शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुटी है।
एयरटेल एक्सचेंज में मौजूद इंजीनियर संजीव ने बताया कि बीती रात टैक्नीशियन सतीश ड्यूटी पर मौजूद था। रात को करीब डेढ़ बजे लाइट चली गई, जिस पर वह जनरेटर चलाने के लिए उठा, इतने में गाड़ी में आए तीन लोग साथ लगते स्कूल की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे का मुंह दूसरी तरफ कर दीवार फांदकर अंदर घुस आए। उनमें से एक ने सतीश पर पिस्तौल तान दी और फिर टेप से उसका मुंह बंद कर दिया।
संजीव ने बताया कि तीनों ने इसके बाद सतीश के हाथ पांव भी बांध दिए और उसके दोनों फोन छीन लिए। उन्होंने बताया कि इसके बाद युवकों ने एक्सचेंज में नेटवर्क के लिए लगे 6 महंगे उपकरण (मक्स) चोरी कर लिए और वहां से फरार हो गए।
संजीव ने बताया कि उपकरण बहुत महंगे हैं, जिनकी कीमत करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। उन्होंने बताया कि शहर में 79 जगहों पर नेटवर्क बाधित है। इसके अलावा रतिया,टोहाना में भी नेटवर्क रुक गया है। जिसे जल्द से जल्द ठीक करने में इंजीनियर्स लगे हुए हैं। पुलिस को मामले की जानकारी दी है और पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी है।
इस पूरे मामले में किसी तकनीकी विशेषज्ञ के शामिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है, क्योंकि फाइबर एक्सचेंज में लगे सैकड़ों उपकरणों में केवल वे ही चोरी गए हैं जो सबसे महंगे थे।