रोहतक, 3 सितंबर (निस)
अपराध जांच शाखा की टीम ने सैमाण में रोहित हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। अपराध जांच शाखा वन प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गांव सैमाण में घर में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें रोहित की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि अनेश व संदीप घायल हो गए थे। पुलिस ने वारदात में शामिल आरोपी अमरदीप उर्फ बुरिया निवासी बलियानी, मनप्रीत उर्फ भोलू निवासी दुधवा, जिला सोनीपत व अंकित निवासी आवली, जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया।