हिसार, 12 फरवरी (हप्र)
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री एवं स्थानीय विधायक डॉ. कमल गुप्ता ने शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परिवार पहचान पत्र के संबंध में नागरिकों को घर-घर जाकर जागरूक करने को कहा। वे पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में हिसार हलके के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। बैठक की शुरुआत जनसंघ के पूर्व अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित देकर की गई। कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल अंत्योदय व एकात्म मानववाद के प्रणेता रहे। वे एक महान विचारक, दार्शनिक, प्रखर राष्ट्रवादी व लेखक थे। उनका विचार व दर्शन भारत ही नहीं पूरे विश्व के कल्याण के लिए आज भी पूरी तरह प्रासंगिक है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार की परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) महत्वाकांक्षी योजना है। इस अवसर पर सुरेश गोयल धूप वाला, राम चंद्र गुप्ता, विकास जैन, लोकेश असीजा, भूपिंदर राघव, नरेश सिंगल आदि भी मौजूद थे।