झज्जर, 12 अगस्त (हप्र)
झज्जर में ग्रामीण चौकीदारों ने सोमवार को हरियाणा सरकार की कार्यशैली पर रोष जताया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीण चौकीदारों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका और अपना विरोध जताया। ग्रामीण चौकीदारों के प्रधान नरेश का कहना था कि वह अपनी मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनकी मांग की कि उन्हें नियमित करने और न्यूनतम वेतन 26000 दिया जाये। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक उनका विरोध यूं ही जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि महंगाई का दौर है और 11000 वेतन में उनका काम नहीं चल रहा है। उन्होंने चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांग जल्द ही नहीं मानीं तो आने वाले चुनाव में वह भाजपा सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे।