रेवाड़ी, 20 नवंबर (हप्र)
जिला सचिवालय के निकट ग्रामीण सफाई कर्मचारियों का धरना 42वें दिन सोमवार को भी जारी रहा। अध्यक्षता जिला प्रधान राजकुमार ने की। संचालन सचिव मनोज कुमार ने किया। यूनियन के महासचिव विनोद कुमार ने कहा कि धरने को आज 42 दिन हो चुके है। सरकार वार्ता कर समाधान करने की बजाय वेतन रोककर आंदोलनकारियों के मनोबल को कमजोर करने का षड्यंत्र रच रही है। लेकिन सफाई कर्मचारी इस बार आर-पार का मूड बना चुके हैं और वे सरकार के हर षड्यंत्र का करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए उन्होंने हड़ताल 1 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। हजारों कर्मचारी 28-29 नवंबर को पंचकूला में महापड़ाव डालेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर राजकुमार, नरेश, चेतराम, सोनू, जसवंत, सोनू, प्रीतम, सुशीला, लख्मी, सतीश, अजीत, धन्नाराम, पूनम, अशोक, विक्रम, नवल, प्रवीण आदि उपस्थित थे।