बल्लभगढ़ (निस) : कन्फेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, ग्रेटर फरीदाबाद की कार्यकारिणी की पहली बैठक सेक्टर-81 में हुई। बैठक की अध्यक्षता कन्फेडरेशन के प्रधान निर्मल कुलश्रेष्ठ ने की और महासचिव हरेंद्र सिंह कीना ने संचालन किया। निर्मल कुलश्रेष्ठ ने कहा कि ग्रेटर फरीदाबाद में रेजिडेंशियल सोसाइटीज में लगभग एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं, लेकिन यहां मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि कार्यकारिणी के सदस्यों को फरीदाबाद प्रशासन से इन मूलभूत सुविधाओं के विषय में बात करके समाधान कराना होगा। बैठक में विभिन्न कमेटियों का भी गठन किया गया। इलेक्ट्रिसिटी व ओसी कमेटी की जिम्मेदारी अवनिद्र तिवारी व विजय दीक्षित को, सीवरेज व स्टोर्म वाटर कमेटी की जिम्मेदारी अनुरुद्ध शर्मा, दीपा सक्सेना, नीरज सिंह तालान को दी गयी। सड़क व स्ट्रीट लाइट की जिम्मेदारी अमित गुप्ता, शेरी सक्सेना, निशांत रस्तोगी व अंशुमान कौशिक को सौंपी गयी है। पुलिस, सिक्योरिटी, एमसीएफ की जिम्मेदारी निर्मल कुलश्रेष्ठ, प्रमोद मनोचा को दी गयी है।