सोनीपत, 12 मई (हप्र)
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल, राई के बच्चों को अब स्पोट्र्स ओ स्पॉट का 40 हजार रुपये का शुल्क नहीं देना होगा। इसके लिए स्कूल प्रबंधन ने स्पोट्र्स ओ स्पॉट से करार किया है। स्कूल प्रबंधन के प्रयासों के चलते करार के तहत 2.4 करोड़ रूपये की सब्सिडी मिलेगी। जिससे यह स्कूल के सभी बच्चों के लिए नि:शुल्क रहेगा। स्कूल के प्राचार्य एवं निदेशक कर्नल अशोक मोर ने बताया कि स्पोट्र्स ओ स्पॉट डिजिटल प्लेटफार्म के साथ करार किया है। स्पोट्र्स ओ स्पॉट बच्चों के लिए एक ऑनलाइन स्पोट्र्स पोर्टफोलियो प्रदाता है। यह माता-पिता और संरक्षकों को अपने बच्चे के खेल करियर का निर्माण करने में सक्षम बनाता है और एक प्रतिभा पूल बनाकर और विभिन्न खेलों में समान अवसर प्रदान करके विशेषज्ञ कोचिंग तक पहुंच बनाता है। वर्चुअल प्लेटफार्म का उद्देश्य खेल निवेशकों को नवोदित प्रतिभाओं में निवेश करने के लिए उन्नत प्रशिक्षण कार्यक्रम और निवेश के रास्ते प्रदान करना है। वैसे तो स्पोट्र्स ओ स्पॉट पर रजिस्ट्रेशन के लिए 40 हजार की राशि का भुगतान अनिवार्य है लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रयास किए तो कंपनी ने उनके स्कूल के बच्चों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क रखने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। अब मोतीलाल नेहरु खेलकूद विद्यालय राई के बच्चों के लिए ये बिलकुल मुफ्त रहेगा।