जींद, 24 मार्च (हप्र)
निर्जन गांव के डेरा घीसपंथी में संत नेकीराम के प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में तीन दिन तक चले संत समागम का रविवार को समापन हुआ। समापन समारोह में बड़ी संख्या में संत समाज और ग्रामीण पहुंचे। सभी के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। डेरा स्वामी राघवानंद ने संतों का सम्मान किया और कहा कि संत समाज देश और समाज को नयी दिशा दिखाता है। जहां संतों का सम्मान और आगमन होता है, वहां सुख और समृद्धि आते हैं। उन्होंने लोगों कहा कि मन ही भगवान है। जिसने मन पर काबू पा लिया, उसका जीवन सफल हो गया। इस मौके पर स्वामी श्रद्धानंद ने संत समाज से समाज को सही दिशा में ले जाने का आह्वान किया।