फतेहाबाद, 5 नवंबर (हप्र)
छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनोहर मैमोरियल पीजी कॉलेज में अलबर्ट डेविड लि. द्वारा चलाए जा रहे प्रोग्राम ‘सखी’ के तहत स्वास्थ्य जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। फतेहाबाद के चक्रवर्ती अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने भाग लिया। अलबर्ट डेविड कम्पनी की ओर से विपुल कुमार व राजेश ठाकुर ने भाग लिया वहीं] अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुरचरण दास ने की। वूमैन सैल इंचार्ज डॉ. मीनाक्षी कोहली ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया।
सेमिनार में छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. नैन्सी चक्रवर्ती ने कहा कि किशोरावस्था में छात्राओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। एक ओर शारीरिक परिवर्तन तेजी से होता है वहीं दूसरी ओर मानसिक तनाव के दौर से गुजरना पड़ता है। यही वजह है कि अकसर इस उम्र में लड़कियों में खून की कमी होने लगती है। ऐसे में छात्राओं को अपने पौष्टिक भोजन की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वस्थ रहेंगे तभी शिक्षा सहित अन्य क्षेत्र में आगे रह सकेंगे। डॉ. मीनाक्षी कोहली ने कहा कि छात्राओं को शारीरिक स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए और समय-समय पर हीमोग्लोबिन की जांच करवाते रहना चाहिए।