भिवानी, 29 सितंबर (हप्र)
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर नगर परिषद कार्यालय के समक्ष नगर पालिका कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी पिछले 5 दिनों से क्रमिक हड़ताल पर थे। उनकी मांगों के प्रति कोई सकारात्मक रुख नहीं अपने से नाराज सफाई कर्मचारियों ने शुक्रवार को शहर में प्रदर्शन किया तथा अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) और नगर परिषद के ईओ की प्रतिकात्मक शव यात्रा निकाली तथा वैश्य कॉलेज चौक पर उनका पुतला फूंका। सफाई कर्मचारियों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा चेतावनी दी कि जब तक सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो 15 अक्तूबर को रोहतक में होने वाली रैली के दौरान ओर भी बड़े आंदोलन की घोषणा होगी। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि 29 अक्तूबर 2022 और 5 अप्रैल 2023 को दो बार सरकार से समाझौता वार्ता हो चुकी है, सरकार ने उनकी मांगों को जायज बताया था, लेकिन उसके बावजूद मांग माने जाने का नोटिफिकेशन जारी नहीं कर रही। इस अवसर पर पुरुषोत्तम दानव ने कहा कि इसके अलावा उनकी मांग है कि सफाई एवं सीवरमैन के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति, समान काम-समान वेतन, न्यूनतम वेतन 24 हजार देन व झाडू भत्ता, सफाई भत्ता, वर्दी, जूते तेल व साबुन आदि की सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर सुरेश, जसपाल, रमेश, रवि, इंदराज, महिपाल, विनोद, दीपक तिगड़ाना, राजेश वैद, मनीषा, बाला, सुनीता, कमला और द्रोपदी मौजूद रहे।