चंडीगढ़, 10 जून (ट्रिन्यू)
हरियाणा संस्कृत अकादमी संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है। इसे ध्यान में रखते हुए संस्कृत अकादमी द्वारा अनेक प्रकार के साहित्यिक कार्यक्रम जैसे संस्कृत संगोष्ठी, संस्कृत नाटक, संस्कृत प्रतियोगिताएं तथा संस्कृत संभाषण शिविर आयोजित किए जाएंगे। अकादमी निदेशक डॉ़ दिनेश शास्त्री ने शुक्रवार को यहां बताया कि अकादमी निरंतर संस्कृत भाषा के विकास के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत में हरियाणा संस्कृत अकादमी का नाम सुप्रसिद्ध हो रहा है। संस्कृत भाषा भारत की आत्मा है तथा भारतीय संस्कृति का मूल आधार भी है। प्रदेश के सभी संस्कृत पाठशालाओं, संस्कृत गुरुकुल व संस्कृत महाविद्यालयों को निर्देशित किया है कि कि सभी संस्कृत संस्थाएं अपनी-अपनी पाठशालाओं में 5 दिन या 7 दिन का संस्कृत संभाषण शिविर 20 जुलाई तक निश्चित रूप से लगाएं।