कुरुक्षेत्र, 18 अप्रैल (हप्र)
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि गांव मुकुरपुर में सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से सरस्वती जलाशय का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण से मुकुरपुर क्षेत्र के डार्क जोन की समस्या का भी समाधान होगा और इस क्षेत्र के भूजल में भी इजाफा होगा। उपाध्यक्ष रविवार को गांव मुकुरपुर में सरस्वती नदी क्षेत्र के दौरे के उपरांत ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने सरस्वती नदी के किनारे कई क्षेत्रों का दौरा किया और वहां पर किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की है।
उन्होंने कहा कि पिपली खंड के गांव मुकुरपुर में सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की की तरफ से सरस्वती जलाशय का निर्माण किया जाएगा, जिससे इस क्षेत्र की डार्क जोन की समस्या को भी दूर किया जा सकेगा। इस गांव में सरस्वती के नदी के तट पर घाटों का निर्माण किया जाएगा और मंदिर का नवीनीकरण भी किया जाएगा। इसके साथ-साथ अन्य गांवों में भी इस प्रकार के सरस्वती जलाशयों का निर्माण किया जाएगा।
बरसात के मौसम में अधिक मात्रा में पानी आने के कारण कई बार फसलों को नुकसान होता है, इन जलाशयों के निर्माण से बरसात के पानी को उसमें एकत्रित करके उस पानी का सही इस्तेमाल किया जा सकेगा और क्षेत्र को डार्क जोन से निजात दिलवाने में भी मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि पहले भी इस प्रकार के सरस्वती जलाशयों का निर्माण विभिन्न ब्लाक में किया जा चुका है। इस मौके पर पूर्व सरपंच धर्मबीर, सरपंच मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, सतप्रकाश सैनी, प्रदीप कुंद्रा, मानक सिंह मनचंदा, नरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।