समालखा, 7 सितंबर (निस)
सर्व ब्राह्मण समाज पानीपत की गत 27 अगस्त को हुई पंचायत में जिला अध्यक्ष रामरतन शर्मा के साथ हुई धक्का-मुक्की वाले एपिसोड का ब्राह्मण समाज ने कड़ा संज्ञान लिया है।
इसी उपलक्ष्य में बृहस्पतिवार को समालखा में समाज के गणमान्य लोगों ने ताजपुर गांव के पूर्व सरपंच रामकुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैैठक की, जिसमे आगामी 17 सितंबर को दोबारा से पानीपत की परशुराम धर्मशाला मे महापंचायत बुलाने का फैसला लिया गया। उल्लेखनीय है कि पानीपत में ब्राह्मण समाज जिला प्रधानी को लेकर दो गुटों में विभाजित हो गया है। विगत 27 अगस्त को पानीपत की परशुराम धर्मशाला मे हुई समाज की पंचायत में जिला प्रधान रामरतन शर्मा के साथ मंच पर कथित तौर पर धक्का-मुक्की की गई व उन्हे मंच से नीचे गिरा दिया। इसी पंचायत में समाज के एक गुट ने डाहर निवासी सतीश शर्मा को पगड़ी पहना कर जिला प्रधान बनाने की घोषणा भी कर दी। इसी प्रकरण को लेकर आज समालखा में समाज की बैठक आयोजित की गई। ताजपुर के पूर्व सरपंच एवं सर्व ब्राह्मण समाज पानीपत की 21 सदस्यीय कमेटी के सदस्य राम कुमार शर्मा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा बैठक की अध्यक्षता भी उन्हीं से कराई। बैठक को संबोधित करते हुए इसराना के प्रधान राम चन्द्र अलूपुर, जनेश्वर शर्मा गढ़ी त्यागान व युवा जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने रामरतन शर्मा के साथ हुई धक्का-मुक्की प्रकरण की कड़ी भर्त्सना की तथा इसे पूरे ब्राह्मण समाज का अपमान बताया। इस तरह की घटना दोबारा न हो इसके लिए कड़े कदम उठाने की समाज से अपील की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच राम कुमार शर्मा ने कहा कि जब बतौर जिला प्रधान रामरतन शर्मा का कार्यकाल अभी 6 माह का शेष है। ऐसे में दूसरे को प्रधान बनाना असंवैधानिक है। समाज में जो बिखराव हो रहा है, यह नुकसानदायक है। इस मनमुटाव को दूर करने के लिए ही दोबारा से महापंचायत बुला गई है। समाज के गणमान्य लोगो की उपस्थिति में ऐसी घटना निंदनीय है। यह महापंचायत बिखरे समाज को एकजुट करने का प्रयास है। बैठक में समालखा से पार्षद हरिओम वशिष्ठ, पूर्व पार्षद सुभाष शर्मा, रमेश छदिया, विनोद शर्मा पूर्व सरपंच नारायणा, रोहताश शर्मा करहंस व रामचंद्र शर्मा आदि ने भाग लिया।