जींद, 25 अप्रैल (हप्र)
एनएच 352 पर खटकड़ टोल पर चल रहे किसान धरने पर रविवार को सर्व समाज एवं किसानों ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। जयंती पर भंडारे का आयोजन पालवां गांव की तरफ से किया गया। धरने की अध्यक्षता रामफल थुआ ने की।
इस दौरान सांकेतिक हड़ताल पर केलो, नन्ही, मुकेश, बिमला, बबली खटकड़, राजबाला बड़ौदा रही। धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि जब विधानसभा में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया तो 56 विधायकों ने किसानों को धोखा दिया है। उस दिन के बाद किसानों ने ऐलान किया कि भाजपा, जजपा नेताओं के कार्यक्रम प्रदेश में नहीं होने देंगे।
ये देश की तस्वीर, तकदीर बदलने का आंदोलन है। यह एक जाति का नहीं बल्कि 36 बिरदारी का आंदोलन है। ये आंदोलन नस्ल, फसल, जमीन बचाने का आंदोलन है। ये आने वाली पीढ़यों के भविष्य, लोकतंत्र, संविधान को बचाने का आंदोलन है। इस आंदोलन में अब आगे बढ़ते जाएंगे। उन्होंने कहा कि जींद में 25 अप्रैल का भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़, शिक्षा मंत्री, हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित था। आज जींद में यह कार्यक्रम नहीं हुआ। भाजपा वालों को आज अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए डॉ. भीमराव आम्बेडकर याद आ गए।
हिम्मत है तो सीएम, डिप्टी सीएम हरियाणा में उतारे अपने हेलीकॉप्टर : युवा किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि खुला चैलेंज है सीएम, डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष में हिम्मत है अपना हेलिकॉप्टर हरियाणा की धरती पर उतार कर दिखाए। किसान अपने घरों में डॉ. भीमराव हेलिकॉप्टर की फोटो, सर्व समाज के लोग अपने घरों में सर छोटूराम की फोटो लगा कर जो ये समाज को तोड़ने की राजनीतिक की जा रही है उसको खत्म करने का काम करें। भाकियू जिलाध्यक्ष आजाद पालवां ने कहा कि 25 अप्रैल के भाजपा नेताओं के जींद के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध करने का ऐलान सर्व समाज, खाप, पंचायतें, किसान कर चुके हैं। किसी सूरत में जींद में भाजपा, जजपा नेताओं के कार्यक्रमों को नहीं होने दिया जाएगा।
इस मौके पर सतबीर पहलवान बरसोला, विकास सींसर, कविता सरपंच, सिक्किम सफा खेड़ी, अमरनाथ पारचा, धर्मपाल मोर, कमल चौहान, मनफूल जींद, खुशीराम, रामफल दहिया, सागर मौजूद रहे।