सफीदों, 19 सितंबर (निस)
महान समाज सुधारक ज्योतिबा राव फुले द्वारा स्थापित सत्यशोधक समाज पंथ के 150 वर्ष पूरे होने पर 24 सितंबर को दिल्ली में इस समाज का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा जिसमे देशभर के अग्रणी समाजसेवी लोग शामिल होंगे। इस पंथ के दिल्ली प्रभारी राजिंदर सिंह यादव ने आज फोन पर बताया कि यह सम्मेलन पूर्व सांसद राजकुमार सैनी की अध्यक्षता में दिल्ली की मंगोलपुरी के सावित्रीबाई फुले ट्रस्ट परिसर में होगा। उन्होंने बताया कि स्वर्गीय ज्योतिबा राव ने शोषितों व उत्पीड़ितों को दासता व जुल्म से विमुक्त कर मुख्यधारा में शामिल करने के लक्ष्य से सत्यशोधक समाज का गठन किया था और इस सम्मेलन में भी एजेंडा यही रहेगा कि असमानता की खाइयों को कैसे मिटाया जाए। यादव ने बताया कि सम्मेलन को प्रमुख रूप से यूपी श्रमण संस्कृति संघ के भदन्त सुमित, यूपी के पूर्व मंत्री स्वामीप्रशाद मौर्य, मुम्बई के भीमराव, हरियाणा के पूर्व सांसद गुरदयाल सैनी, लार्ड बुद्धा बैंक के संस्थापक पूर्व आयुक्त सुवचनराम, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा व दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेन्द्रपाल गौतम अपने विचार रखेंगे।