भिवानी, 9 नवंबर (हप्र)
नंदीशाला सेवा दल के सदस्य अमित बंसल व अन्य सदस्यों ने शनिवार को गोपाष्टमी पर स्थानीय नंदीशाला मेें गायों के लिए दलिया व गुड़ की समावणी लगाकर गौसेवा की। अमित बंसल ने बताया कि गोपाष्टमी का पर्व कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को मनाई जाती है और इसका संबंध भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ा है। इसी दिन श्रीकृष्ण ने पहली बार गौचारण का कार्य शुरू किया था, जिससे उन्हें गोपालक का दर्जा मिला। इस दिन गौमाता की पूजा, सेवा, और देखभाल करने से विशेष पुण्य की प्राप्ति होती है।
इस अवसर पर बालकिशन सुगला, नीरज मित्तल, आशु गुप्ता, अतुल गुप्ता, रोहित डुडेजा, राजीव मित्तल, रमेश बंसल, दिवाकर जैन, सुरेंद्र चांगिया सहित अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
विकंलाग गायों को समर्पित की गोपाष्टमी
सफीदों (निस) : समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की मंडी शाखा के सदस्यों ने शनिवार को गोपाष्टमी का त्योहार यहां श्रीगणेश विकलांग गौशाला के विकलांग गौवंश के प्रति समर्पित किया। यहां विशेष कार्यक्रम में आयोजक संस्था के अध्यक्ष संजीव दीवान की अध्यक्षता में सदस्यों ने विकलांग गायों की पूजा की और फिर उन्हें हरा चारा व गुड़ खिलाया। इस मौके पर प्रमुख रूप से रवि थनई, ऊषा बराड़, विजेंद्र मलिक, राज मनचंदा, कविता शर्मा, निशांत माटा, राज मनचंदा व विकास जिंदल उपस्थित थे।