जींद(जुलाना), 9 नवंबर (हप्र)
सामाजिक संस्था ‘सोसायटी फॉर एडवांसमेंट आफॅ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट’ ‘सेव’ ने शनिवार को जींद शहर में पटियाला चौक सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा से नरवाना रोड एरिया में स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान चलाया। सेव संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा की अध्यक्षता में चलाये गये इस अभियान के दौरान सदस्यों ने दुकानों के बाहर पड़े पॉलिथीन को उठाते हुए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
प्रधान नरेंद्र नाडा ने कहा कि सभी नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक होने चाहिए। जो व्यक्ति जमीन पर कूड़ा फेंकता है या खुले में कूड़ा डालता है,उसको सामाजिक तौर से टोकना चाहिए।
सार्वजनिक रूप से टोकने पर लोगों की समझ में बात भी जाएगी और स्वच्छता अभियान की सफलता को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को डस्टबिन का प्रयोग करना चाहिए। अपने मकान,दुकान व प्रतिष्ठान का सारा कूड़ा-कचरा डस्टबिन में इकट्ठा करें और वह डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए। जिस दिन प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता की आदत हो जाएगी,तब हमारा क्षेत्र, गांव, शहर और देश सुंदर बनेगा। इस अभियान में सुजान सिंह पूनिया,जोधाराम, श्याम लिखा, बलवीर श्योकंद, महेश सैनी नंबरदार, बलबीर सिंह, मास्टर जोरा सिंह रेढू,अजय नागपाल आदि ने श्रमदान किया।