चंडीगढ़, 3 नवंबर (ट्रिन्यू)
पूर्व केंद्रीय मंत्री व सिरसा सांसद कुमारी सैलजा का कहना है कि प्रदेश के हर जिले में छात्रवृत्ति में घोटाला हुआ है। राज्य की भाजपा सरकार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से इसकी जांच करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित व पिछड़े परिवारों के बच्चों की छात्रवृत्ति के मामले में प्रदेश में सैकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। किसी जिले में छात्रवृत्ति की आपसी मिलीभगत से खुद ही बंदरबांट कर ली गई, तो कहीं पात्रता होने के बावजूद 10 साल से छात्र छात्रवृत्ति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में साल 2014 से अब तक के भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए छात्रवृत्ति घोटाले की जांच हाईकोर्ट के जस्टिस से कराई जानी चाहिए ताकि सच्चाई सभी के सामने आ सके। चंडीगढ़ से जारी एक बयान में सैलजा ने कहा कि कैथल में जो कुछ समय पहले 96 लाख रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला सामने आया, वह तो सिर्फ एक नमूना है। प्रदेश के सभी जिलों से इस तरह के घोटाले होने की सूचना मिल रही है।