नारनौल, 23 सितंबर (हप्र)
स्थानीय यदुवंशी डिग्री कॉलेज के प्रांगण में यदुवंशी कालेज समूह का वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया। समारोह में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे, अध्यक्षता पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने की। कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में टाॅप 10 स्थानों पर रहने वाले काॅलेज के विद्यार्थियों को 3 करोड़ 85 लाख की स्काॅलरशिप बांटी गई।
मुख्य अतिथि प्रो. रामबिलास शर्मा ने समारोह की शुरुआत करते हुए कहा कि चेयरमैन बहादुर सिंह की वजह से जिला महेन्द्रगढ़ केजी से पीजी तक शिक्षा का हब बना हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त बच्चे डाॅक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक, आईएएस, प्रोफेसर, फौजी अफसर बनकर जाने कहां-कहां सेवा कर रहे हैं।
समारोह को संबोधित करते हुए यदुवंशी शिक्षण संस्थाओं के चेयरमैन राव बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने 25 साल पहले इस पिछड़े क्षेत्र में यदुवंशी नाम का जो पौधा लगाया था, आज वो वट वृक्ष बन चुका है। आज यहां से शिक्षा प्राप्त किये हजारों विद्यार्थी विभिन्न स्थानों पर देश की सेवा कर रहे हैं।
महेंद्रगढ़-भिवानी के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने कहा कि जो देश अपने बच्चों की शिक्षा पर ध्यान देगा वहीं आगे बढ़ेगा। पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षा ही मनुष्य को आगे ले जाती है। यदुवंशी के संस्थान उसमें अग्रणी हैं।
प्राचार्य बजरंग लाल ने बताया कि यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में टाॅप 10 स्थानों में ज्यादातर स्थान यदुवंशी काॅलेज महेंद्रगढ़ एवं नारनौल के रहते हैं। उन सभी को आज स्काॅलरशिप दी गई। सभी ड्राइवरों, कंडक्टरों, अध्यापकों एवं कर्मचारियों को भी आज सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम रहा और ओवरआल ट्रॉफी पर कब्जा किया।
इस अवसर पर प्रो. पवन कुमार, प्रो. शर्मा, प्रो. गिरिराज, कर्ण सिंह वाइस चेयरमैन, काॅलेज प्रिंसिपल, डायरेक्टर विजय सिंह, चौधरी वीरेंद्र सिंह, प्रो. विनोद, जयप्रकाश, डाॅ. प्रदीप कुमार व गणमान्य लोग उपस्थित थे।