कालांवाली, 28 अक्तूबर (निस)
सिरसा में डिंग मोड़ के नजदीक मैन चौक पर कालांवाली के एक निजी स्कूल की बस की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि स्कूल बस में मौजूद बच्चे बाल-बाल बच गए। घायल की पहचान सतेंद्र निवासी यूपी हाल निवासी डिंग मोड़ के रूप में हुई है। घटना के बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उनके परिजन उसे अलीगढ़ में ले गए।
जानकारी के अनुसार, माता पुन्ना देवी डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चे बरवाला में किसी प्रतियोगिता में भाग लेने गए हुए थे। बच्चों से भरी बस बरवाला से डिंग मोड़ के रास्ते कालांवाली आ रही थी।
बताया गया है कि इस दौरान डिंग मोड़ के नजदीक मेन चौक के पास स्कूल बस ने एक युवक सतेंद्र को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और बेसुध हो गया। सतेंद्र कुमार डिंग मोड़ पर भेलपुरी बेचने का काम करता है और डिंग मोड के पास ही रहता है।
बच्चों को दूसरी बस के माध्यम से भेजा कालांवाली
डिंग थाना प्रभारी भीम ने बताया कि घायल युवक बयान देने में सक्षम नहीं है। अगल कार्रवाई बयान के आधार पर ही की जाएगी। पुलिस ने स्कूली बस को अपने कब्जे में ले लिया है और बच्चों को दूसरी बस के माध्यम से घर भेज दिया है।
‘बस खराब हो गई थी’
स्कूल की प्रिंसिपल कविता शर्मा ने कहा कि हमें घटना का नहीं पता है। हमें तो बताया गया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। वहां पर सिर्फ बस खराब हुई थी। इसलिए वहां पर खड़ी है। अलग बस चौक पर से बच्चे ड्राॅप करके चली गई।