जगाधरी, 3 फरवरी (निस)
शनिवार को जगाधरी विधानसभा में 78 लाख रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास स्कूल शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने किया। इसके तहत जगाधरी के वार्ड नम्बर-6 में सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल से सेक्टर-15 तक 36 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का निर्माण व भूमिगत पाइप डालने के विकास कार्य का भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शिलान्यास निवर्तमान पार्षद प्रीती जौहर ने किया। इसके पश्चात वार्ड नंबर- 1 में जगाधरी अम्बाला मुख्य मार्ग से हुंडेवाला गांव तक लगभग 42 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल ने किया। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए स्कूल शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। कंवरपाल ने कहा कि सरकार ने पुलों, सड़कों के नव-निर्माण एवं मुरम्मत के कार्यों पर विशेष ध्यान दिया है। मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में मनोहर सरकार विकास कार्यों की झड़ी लगा रही है। इस मौके पर जगाधरी मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, महामंत्री प्रियांक शर्मा, मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, धर्म सिंह मट्टू, रिंकू धीमान, दीपक शर्मा, अंकित गोयल, नीतीश हांडा, विकास जैन, संजीव वर्मा, गौरव गर्ग, प्रदीप मित्तल, लक्ष्मण, निवर्तमान पार्षद संजय राणा, बबली राणा, शक्ति सिंह, पीयूष गोगियान आदि भी मौजूद रहे।