यमुनानगर,29 अक्तूबर (हप्र)
हरियाणा राज्य बाल कल्याण संरक्षण आयोग की ओर से अनिल कुमार एवं श्याम शुक्ला की अध्यक्षता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खदरी में स्कूल सुरक्षा एवं समुदाय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके महिला थाना यमुनानगर से एएसआई नीलम ने उपस्थित स्कूली बच्चों, अभिभावकों एवं अध्यापकों को नशा मुक्ति, साइबर ठगी एवं कुछ महिलाओं द्वारा अपने अधिकारों का दुरुपयोग किए जाने बारे जानकारी दी और विशेष तौर पर स्कूली बच्चियों को उनके अधिकारों बारे अवगत कराया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रीति शर्मा व पर्यावरण मित्र गोबिंद सिंह भाटिया ने कार्यक्रम की जानकारी दी व बाल संरक्षण संस्था बारे जानकारी दी।
हरियाणा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य श्याम शुक्ला व अनिल कुमार ने बच्चों के अधिकारों बारे उनसे चर्चा करते हुए बताया कि ‘चुप नहीं रहना बल्कि सबको बताना’ बात याद रखें। बच्चे दिशाविहीन मत हों, उचित मार्गदर्शन के अभाव में बच्चे अक्सर अपने रास्ते से भटक जाते हैं। अपने माता-पिता व गुरुजनों का सम्मान करते हुए जिम्मेवारी से अपनी पढ़ाई करें व समाज में अच्छे काम करें। खंड शिक्षा अधिकारी अशोक राणा व प्रधानाचार्या नीना बावा ने आए अतिथिगण का स्वागत किया और ग्रामीण आंचल में पढ़ रहे बच्चों का उचित मार्गदर्शन करने हेतु आभार जताया। इस अवसर पर लेबर निरीक्षक कृष्ण कुमार, समाज सेवक गुरप्रीत सिंह, प्राध्यापक मोहन लाल, रजनीश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुमार, भावना गोयल, मधु मेहता, नरेश कुमार, वंदना, आस्था श्रीवास्तव, कमलेश रानी सहित स्कूल स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।