चरखी दादरी, 20 अक्तूबर (हप्र)
रांग साइड आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से स्कूटी सवार किशोर की मौत हो गई। इस मामले में पहले परिजनों ने स्कूटी सवार की मौत का कारण गौवंश की टक्कर से बताया था। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में मूलरूप से गांव दूधवा निवासी व वर्तमान में चरखी दादरी शहर के गामड़ी मोहल्ला निवासी संदीप ने बताया कि 13 अक्तूबर को उसका बेटा शौर्य खत्री स्कूटी पर सवार होकर लोहारू चौक से महेंद्रगढ़ चौक जा रहा था। उसी दौरान उसका एक्सीडेंट हो गया और जिसमें उसकी मौत हो गई थी। उन्हें एक्सीडेंट के कारण का पता नहीं चला था और आवारा पशु की आने के कारण मौत होने के बयान दर्ज करवाए थे। अब परिजनों ने शौर्य खत्री की मौत रांग साइड आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत की शिकायत दी है।