इन्द्री (निस) :
उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने 22 दिसंबर को नगरपालिका में बने रैन बसेरे का गत रात्रि औचक निरीक्षण किया और रैन बसेरे में रात को ठहरने वाले लोगों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया और कर्मचारियों को निर्देश दिए। उपमंडलाधीश सुमित सिहाग ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरपालिका में बने रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई न होने दें। रैन बसेरे में सफाई का विशेष प्रबंध रखें, उन्होंने बेघर व जरूरतमंदों से कहा कि कोई भी व्यक्ति सर्दी के मौसम में बाहर खुले में न सोये।