छछरौली, 29 सितंबर (निस)
बेलगढ़ के समीप हरियाणा-यूपी की सीमा तय करने के लिए दोनों प्रदेशों के एसडीएम की एक कमेटी का गठन किया गया है। अधिकारियों की कमेटी सीमा पर लगे पिलर का पता लगाकर निशानदेही का कार्य शुरू करेगी। मंगलवार को दोनों जिलों के अधिकारी नक्शे की जांच पड़ताल में ही लगे रहे। निशानदेही का कार्य शुरू नहीं हो पाया। मंगलवार को बेलगढ़ के समीप दोनों प्रदेशों की सीमा तय करने के लिए किए जाने वाला पैमाइश का कार्य शुरू नहीं हो पाया।
दोनों प्रदेशों के बीच कोई विवाद नहीं
एसडीएम बिलासपुर डॉ. विनेश कुमार ने बताया कि सीमा को लेकर दोनों प्रदेशों के बीच कोई विवाद नहीं है। उन्होंने बताया कि बाउंड्री तय करने के लिए कुछ समय पहले बेल गढ़ के समीप पिलर लगाए गए थे। जिनमें से कई पिल्लर नदी में आई बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 2003 के नक्शे के लेकर जमीन की निशानदेही का कार्य शुरू किया जाएगा। दोनों जिलों के अधिकारियों की आम सहमति से फिर से पिलर लगाए जाएंगे। एडीसी सहारनपुर दीप्ति देव मिश्रा ने बताया कि दोनों जिलों के एसडीएम की कमेटी का गठन किया गया है। दोनों अधिकारियों की सहमति से ही बाउंड्री पर पैमाइश का कार्य शुरू किया जाएगा।