गुरुग्राम, 26 जुलाई( निस)
बर्मा में हालात अच्छे नहीं होने के बाद भारत में करीब 10 साल पहले शरण लेने वाले रोहिंग्या की झुग्गियों में भी हरियाणा पुलिस ने ताबड़तोड़ सर्च अभियान चलाया हैं। अभियान के दौरान पुलिस ने तकरीबन 30 वाहनों को कब्जे में लिया है जिनके बारे में जांच की जा रही हैं।
पुलिस कप्तान वरुण सिंगला ने पत्रकार वार्ता में कहा कि समय-समय पर रोहिंग्या की झुग्गियों में पुलिस द्वारा सर्च अभियान चलाया जाता है। इसका मकसद यह है कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल कोई व्यक्ति यहां आकर छुपा तो नहीं है। इसी दौरान 30 संदिग्ध वाहनों को कब्जे में लिया है इनमें 11 जुगाड़ से बनाई गई रहरी में रिक्शा शामिल हैं। इसके अलावा 17 बाइक पुलिस ने बरामद की है।
पुलिस कप्तान ने कहा की रोहिंग्या मुसलमानों के पास इन वाहनों के दस्तावेज नहीं थे जब वे दस्तावेज नहीं दिखा पाए तो पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया है। दूसरी तरफ पिछले कई दिनों से जिलेभर में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान अब तक तकरीबन 361 वाहन पुलिस ने कब्जे में लिए हैं।