चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)
एनहांसमेंट रिकेलकुलेशन के बाद सेक्टरों की राशि अपडेट की प्रकिया शुरू नहीं होने से अलाटियों में रोष है। ऑल सेक्टर रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस मुद्दे को 30 सितंबर से पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू करने की चेतावनी के बाद सरकार ने एसोसिएशन को इस मुद्दे पर बैठक के लिए बुलाया है।
एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप वत्स का कहना है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हे बैठक की आधिकारिक सूचना मिली है। एनहांसमेंट मुद्दे पर बृहस्पतिवार को एसोसिएशन की सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में सीएम के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेश खुल्लर के साथ बैठक होगी। इसमें एचएसवीपी के मुख्य प्रशासक पंकज यादव, चीफ कंट्रोलर ऑफ फाइनेंस सहित सरकार के तमाम आला अधिकारी उपस्थित रहेंगे। एसोसिएशन की ओर से विभिन्न जिलों के दस पदाधिकारियों का शिष्टमंडल बैठक में भाग लेगा।
प्रिंसिपल सेक्रेटरी व एसोसिएशन के बीच होने वाली बैठक में किसी मामले पर सहमति नहीं बनती तो मुख्यमंत्री स्वयं इस मुद्दे पर एसोसिएशन के साथ बैठक करेंगे। वत्स ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा नियमों व कोर्ट के आदेशों की अवहेलना कर प्रदेश के 103 सेक्टरों में रहने वाले हजारों प्लाटधारकों को करोड़ों रुपये के एनहांसमेंट नोटिस जारी कर रखे हैं। नियमों के अनुसार रिकेलकुलेशन की मांग को लेकर सेकटरवासी पिछले लगभग तीन साल से संघर्ष कर रहे हैं।