जगाधरी (निस) :
जिला शिक्षा अधिकारी ने जगाधरी के सरस्वती पब्लिक स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजकर 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है। स्कूल के खाते में सरप्लस रकम होने पर भी फीस बढ़ाए जाने पर यह जवाब तलबी की गई है। गौरतलब है यह मसला कुछ समय पहले अभिभावकों ने शिक्षा मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर के सामने भी उठाया था। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर मनमर्जी करने के आरोप लगाए थे। मंत्री की जानकारी में यह आने के बाद की जांच में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल के खाते में सरप्लस रकम मिली। सरप्लस रकम होने के बाद भी स्कूल ने करीब 20 फीसदी फीस बढ़ाई। इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को कारण बताओ नोटिस भेजा है। जागरूक अभिभावक संघ के आशीष मित्तल का कहना है कि मनमर्जी से बच्चों के परिजन परेशान हैं।