अशोक अरोड़ा/निस
सिवानी मंडी, 4 अगस्त
सिवानी मंडी स्थित उपमंडल कार्यालय में मंगलवार को नगरपालिका की बैठक में अविश्वास प्रस्ताव पास हो जाने से वाइस चेयरपर्सन विद्या देवी कोठारी की कुर्सी चली गई।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम जगदीश चंद्र ने बताया कि वोटिंग में विद्या कोठारी के खिलाफ 13 में से 10 पार्षदों ने वोट डाला और 2 पार्षदों ने उनके पक्ष में मतदान किया। जबकि एक वोट रद्द हो गया। इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। गौर हो कि 13 में से 10 पार्षदों ने पिछले दिनों वाइस चेयरपर्सन विद्या कोठारी के खिलाफ उपायुक्त को शपथ पत्र दिया था।
नगर के वार्ड-12 की पार्षद विद्या देवी कोठारी लंबे समय से नगरपालिका में विकास कार्यों में अनियमितता के खिलाफ आवाज़ उठा रही थीं और अधिकारियों को इसके लिए दोषी ठहरा रही थीं। नगरपालिका में अनियमितता और पार्क निर्माण में देरी का आरोप लगाते हुए वाइस चेयरपर्सन के प्रतिनिधि रमेश कोठारी ने कई दिनों तक पार्क परिसर में अनशन भी किया था। मंगलवार को वोटिंग के बाद अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पार्षदों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की।
भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाते रहेंगे आवाज
विद्या देवी कोठारी व पार्षद प्रतिनिधि रमेश कोठारी ने कहा कि हमने नगरपालिका में आम आदमी की आवाज को बुलंद किया है और लोगों के काम करवाए हैं। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है। हमें कुर्सी जाने का गम नहीं है। हम आम जनता की आवाज बनकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।