मुस्तफाबाद, 27 मई (निस)
ट्रीटमेंट प्लांट के नजदीक मुख्य चौक के सामने सड़क के बीच सीवरेज लाइन ब्लॉक हो गयी है। इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए गहरा गड्ढा खोदा जा रहा है। इसकी वजह से मुख्य सड़क का रास्ता बंद है और राहगीर परेशान हैं। दुकानदार दर्शनलाल सैनी, रमेश सैनी, नरेंद्र कुमार ने बताया कि 23 फीट की गहराई में सीवरेज का पाइप बिछा हुआ है, यह लंबे समय से ब्लॉक है। उसे खोलने के लिए कई बार जेट मशीन आ चुकी है लेकिन अभी तक उसकी ब्लॉकेज नहीं खुली। अब 23 फीट गहरा कुआं बनाया जा रहा है, जिससे उस सीवरेज लाइन का सुचारू रूप से चलाया जा सके। दुकानदारों का कहना है कि जब सीवरेज लाइन बिछाई जा रही थी, तब भी कई महीने तक उनके काम प रहे और अब भी यही हाल है। सड़क पर आवागमन बंद हो गया है। लोगों ने हैरानी जताते हुए कहा कि 5 वर्ष हो गए यह सीवरेज लाइन ट्रायल बेस पर ही चल रही है। जेई कमल बख्शी का कहना है कि ट्रीटमेंट प्लांट व अनाज मंडी के पास 23 फीट गहरी सीवरेज लाइन बिछी हुई है, वहां मैनहाल बैठ गया है, जिसकी वजह से सीवरेज ब्लाक पड़ा है। मुख्य रास्ता होने के कारण इस कार्य को जल्द करवाया जाएगा।