हिसार, 27 फरवरी (हप्र)
लाहौरिया चौक के समीप सीवरेज लाइन की सफाई करते समय उसके अंदर घुसे एक सीवरमैन की दम घुटने से मौत हो गई जबकि दूसरा बेहोश हो गया। मृत सीवरमैन की शिनाख्त आउटसोर्सिंग के तहत लगे ठंडी सड़क स्थित मीट मार्केट निवासी विक्रांत के रूप में हुई है जबकि बेहोश सीवरमैन जींद के अनिल को सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सीवरमैन को मैनहोल से निकालने में करीब दस घंटे का समय लग गया जो उसकी मौत का मुख्य कारण रहा है।
यूनियन के रोष के बाद प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के अलावा मृतक परिवार के एक सदस्य को नौकरी, 15 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। इससे पूर्व कर्मचारियों ने मृतक कर्मचारी के शव के साथ प्रदर्शन भी किया था।
पुलिस ने जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता गुरतेज सिंह की शिकायत पर ठेकेदार यमुनानगर के दरियापुर निवासी अमनदीप के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि लाहोरिया चौक के समीप की सीवरेज सफाई का कार्य ठेकेदार अमनदीप को अलॉट किया हुआ था। अमनदीप ने बंद पड़े कार्य को विभाग को सूचना दिए बिना शुक्रवार की रात को दोबारा शुरू कर दिया।
15 लाख मुआवजा, एक सदस्य को नौकरी
यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम ने कहा कि एसडीएम ने मृत कर्मचारी के परिवार को 15 लाख रुपये मुआवजा देने व परिवार के एक सदस्य को जनस्वास्थ्य विभाग में रोजगार देने की घोषणा की।