यमुनानगर, 30 अक्तूबर (हप्र)
गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर सोमवार को संतपुरा स्थित जीएनजी कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के संस्थापक संत पंडित निश्चल सिंह के जन्मदिन पर कॉलेज स्टाफ ने 18 अप्रैल को गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ शुरू किया, सोमवार को गुरु रामदास के प्रकाश पर्व पर संपन्न किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह, महासचिव एमएस साहनी, कॉलेज की डायरेक्टर डॉ़ वरिंदर गांधी और प्राचार्य डॉ़ हरविंदर कौर मौजूद रही। इस अवसर पर के बिजली, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने गुरु ग्रंथ साहिब का मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कॉलेज प्रबंधन कमेटी की ओर से पावंटा साहिब के भाई जसबीर सिंह ने शबद कीर्तन, गुरु इतिहास के माध्यम से संगत को निहाल किया। भक्तों ने भजन, कीर्तन एवं कथा का भरपूर आनंद उठाया। विद्यार्थियों ने गुरु रामदास के जीवन पर अपने विचार प्रस्तुत किये तथा कीर्तन किया। कॉलेज के अध्यक्ष महंत करमजीत सिंह ने छात्रों को गुरु रामदास के जीवन के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर कॉलेज की पत्रिका सचियारा का भी विमोचन मुख्य अतिथि चौधरी रणजीत सिंह चौटाला द्वारा किया गया। रणजीत सिंह चौटाला ने कॉलेज की 50वीं वर्षगांठ पर भी बधाई दी और संत करमजीत सिंह तथा जनरल सेक्रेटरी मनोरंजन सिंह साहनी की प्रशंसा की। महाविद्यालय की निदेशक डाॅ. वरिंदर गांधी और कार्यकारी प्रिंसिपल डॉ. हरविंदर कौर ने सभी को गुरुपर्व की बधाई दी।