कैथल (हप्र)
हैफेड के पूर्व डायरेक्टर एवं समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि भगत सिंह एक बेहतरीन विचारक और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने भारतीय जनमानस को नकारात्मक विचाराधारा, गैर वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अंधविश्वास और तर्कहीनता से निकलकर सकारात्मक विचारधारा से युक्त करने पर बल दिया। शहीद भगत सिंह की जयंती पर नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि शहीद किसी एक कौम के ना होकर हमारे देश की एक अनमोल धरोहर है। जिससे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। हमारे देश को आजाद कराने में जिन शहीदों का योगदान रहा है। उन शहीदों की शहादत को केवल उनके जन्म दिवस अथवा पुण्यतिथि पर ही नहीं बल्कि देश के हर नागरिक को आज हर पल याद रखने की आवश्यकता है।