जींद, 29 जुलाई (हप्र)
जिला के कंडेला व शाहपुर गांवों में श्मशान घाटों में शैड तक नहीं हैं। ऐसे में जब बरसात के समय गांव में कोई मौत हो जाती है तो ग्रामीणों को बरसात के बीच शव का दाह संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी संदर्भ में बृहस्पतिवार को सर्वजातीय कंडेला खाप प्रधान ओमप्रकाश कंडेला की अध्यक्षता मेें लघु सचिवालय पहुंची और डीडीपीओ को मांग पत्र सौंपकर गांव कंडेला व शाहपुर के श्मशान घाटों में शैड बनवाने की मांग की।
इस दौरान कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि बुधवार को कंडेला गांव में ऐसी ही स्थिति देखने को मिली जब गांव में हुई मौत के बाद ग्रामीणों को शव का दाह संस्कार करने के लिए अस्थाई तौर पर शैड बनाना पड़ा। ओमप्रकाश कंडेला ने बताया कि डीडीपीओ ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेते हुए दोनो गांवों के श्मशान घाटों में जल्द ही शैड का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया है।